कोरबा के जंगल में ग्रामीणों पर भालू का हमला, 3 गंभीर रूप से घायल, लकड़ी के लिए गए थे

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार की शाम लकड़ी लेने जंगल गए 3 ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में ग्रामीणों को गंभीर चोट आई है। घटना करतला थाना क्षेत्र के कोटमेर जंगल की है। जिसमें से एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही बाकी दो लोगों को मामूली चोटे आई है। पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र का है। उनका सामना दो भालुओं से हो गया। वे कुछ समझ पाते इतने में भालुओं ने तीनों पर हमला कर दिया। नैहर यादव को भालुओं ने सिर हाथ और पैर को नोच डाला है। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 और डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुची। संजीवनी 108 चालक प्रेम शंकर ईएमटी राजकिशोर, 112 चालक और आरक्षक ने बड़ी सूझबूझ से दिखाई, क्योकि एम्बुलेंस जंगल अंदर नहीं जा सकता था। दो किलोमीटर चारपाई की मदद से वाहन तक लाया। इसके बाद उन्हें उपचार किया अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को इलाज के लिए सिम्स में रेफर किया गया है।