ब्यास नदी भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। यहां का जलस्तर बढ़कर 740 गेज तक पहुंच गया है और 90 हजार क्यूसेक के करीब पानी बह रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से यहां आस-पास के गांवों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगर पानी इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में निचले इलाकों में बाढ़ आएगी l
आज और कल पंजाब में बारिश होने के आसार काफी कम हैं। कहीं-कहीं हलकी बूंदाबांदी हो सकती हैं, लेकिन 2 अगस्त से मौसम में फिर बदलाव होगा। 2 और 3 अगस्त के लिए पंजाब में यलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज चमक के साथ बारिश व तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
वहीं फिरोजपुर के सरहदी इलाके अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। यहां पानी का स्तर बहुत धीरे-धीरे कम हो रहा है। अजनाला के कई गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। रावी का जलस्तर अधिक होने के कारण अन्य जिलों से गांव कटे हुए हैं। मंत्री कुलदीप धारीवाल ने इन इलाकों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात भी की है। उन्होंने 15 अगस्त तक सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों की गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं।
ब्यास नदी भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। यहां का जलस्तर बढ़कर 740 गेज तक पहुंच गया है और 90 हजार क्यूसेक के करीब पानी बह रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से यहां आस-पास के गांवों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगर पानी इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में निचले इलाकों में बाढ़ आएगी