अटारी-वाघा बॉर्डर पर 12 दिनों बाद फिर शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, लेकिन इस बार..

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मंगलवार से पंजाब में भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी को एक बार फिर आम जनता के लिए शुरू करने का फैसला किया है। यह समारोह ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, अटारी (अमृतसर), हुसैनीवाला (फिरोज़पुर) और सदकी (फाजिल्का) बॉर्डर पोस्ट्स पर हर शाम होने वाली यह सेरेमनी अब मंगलवार से फिर से आम जनता के लिए खोली जा रही है। हालांकि, इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच पारंपरिक हाथ मिलाना और बॉर्डर का गेट खोलने जैसी एक्टिविटी नहीं होगी। किसानों के लिए कंटीले तारों वाले गेट कल से खुल जाएंगे। पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सोमवार को अजनाला के पास शाहपुर बॉर्डर पर BSF के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को मिठाई और फल देकर उनका हौसला बढ़ाया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण समारोह को रोक दिया गया था। अब स्थिति को देखते हुए इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

मंत्री धालीवाल ने कहा कि उन्हें अपने जवानों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी जवानों को उनकी जरूरत होगी, पंजाब सरकार और किसान हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने जवानों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। धालीवाल ने BSF अधिकारियों के साथ शाहपुर बॉर्डर पर बैठक की। उन्होंने स्थानीय किसानों की समस्याओं पर भी बात की। किसानों की जमीन कंटीले तारों के उस पार है। बैठक के बाद धालीवाल ने घोषणा की कि किसानों के लिए गेट कल से खुल जाएंगे। अब किसान बिना किसी रोक-टोक के अपनी जमीन पर जा सकेंगे, इससे किसानों को बहुत राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *