20 देशों की सुंदरियों ने ताजमहल में बिखेरा अदाओं का जलवा, देंखे विडियो

राष्ट्रीय

ताजमहल में सोमवार को 20 देशों की सुंदरियों ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। ताजमहल की सुंदरता को देख वह अभिभूत नजर आईं। सभी ताजमहल में करीब एक घंटे तक रुकीं और अलग-अलग पोज में फोटो सेशन कराया। मिस टीन इंटरनेशनल का फाइनल 30 जुलाई को दिल्ली में होना है।

मिस टीन इंटरनेशनल की फाइनलिस्ट 20 देशों की सुंदरियां सोमवार को करीब 11:30 बजे ताजमहल पहुंचीं। मुंबई की राशि पारसरामपुरिया मिस टीन इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 29 वर्षों के मिस टीन इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक केवल आयुषी ढोलकिया ही यह खिताब जीत सकी हैं। वह वर्ष 2019 में मिस टीन इंटरनेशनल चुनी गई थीं।

jagran

ताजमहल के दीदार को आने वाली अन्य प्रतिभागियों में नीदरलैंड की ऐनी ब्रोउर, मैक्सिको की नबीला विलानुएवा, वियतनाम की नो नोक जिया हान, मंगोलिया की एमुजिन नरानबोल्ड, इंडोनेशिया की ग्रेसिएला सोरेस, थाईलैंड की टेप्पावी सुंग-ओंग

jagran

ताजमहल देखने वालों में पुर्तगाल की बियाट्रिज नोगुरिया, सर्बिया की वेनेरा स्टेनोसावल्जेविक, फिलीपींस की ईयूरिका सीएलो सी. अबेराे, बोत्सवाना की गिमहानी मोहाऊ परेरा, जिम्बाब्वे की की-वोने हुंडा, नामीबिया की ऐलेक्सिस स्वार्ट, बेल्जियम की दानित्सजा शाऊटीट, नेपाल समीक्ष्या निरोला, कनाडा की एंजेली डिसारी लचिका।

jagran

दक्षिण अफ्रीका की मीके वान डेर मेर्वे, कंबोडिया की पान्हा विमेलिया डाइ, डोमिनिकन रिपब्लिक की बियाट्रिज पेरेज गुनेन, अमेरिका की अलेजांड्रा गाेंजालेज शामिल थीं। सभी प्रतिभागी दिल्ली से आई थीं और यहां ताजमहल देखने के बाद जयपुर रवाना हो गईं।