बीड़ी मजदूर की बेटी बनेगी डॉक्‍टर, यूट्यूब से पढ़कर क्रैक किया एग्‍जाम

राष्ट्रीय

Success Story:सपने देखने की हिम्मत करें और तब तक मे‍हनत करना बंद न करें जब तक आप उन्हें हासिल नहीं कर लेते.’ यह कहना है TRS पार्टी कार्यकर्ता और पूर्व सांसद कविता कल्वाकुंतला का. जिन्‍होंने हुनर और काबिलियत की ऐसी चलती फिरती तस्‍वीर देखी जो आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

यह कहानी है हरिका की, जिन्‍होंने केवल यूट्यूब पर वीडियो देखकर MBBS परीक्षा पास की और शानदार प्रदर्शन किया. कल्वाकुंतला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह हरिका और उनकी मां से मिलीं और उनकी फीस की पहली किस्‍त उन्‍हें सौंपकर उनके सपनों को अपना समर्थन दिया.

हरिका हैदराबाद के निजामाबाद की रहनी वाली हैं. उनकी अकेली मां एक बीड़ी कारखाने में मजदूर हैं. अपनी अथक मेहनत और लगन से हरिका ने न सिर्फ डॉक्‍टर बनने का सपना देखा, बल्कि उसे सच करने की राह पर भी चल रही है. हरिका हर उस व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा हैं जो अपने सपनों को जीने का विकल्प चुनते हैं.

कल्वाकुंतला ने कहा कि बीड़ी कार्यकर्ता हरिका और उनकी मां से मिलना और उनकी अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनना वास्तव में एक आशीर्वाद है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर हरिका की कहानी शेयर की.