दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव तीसरी मंजिल पर बने कमरे के अंदर खून से लथपथ मिला. साथ ही कमरे में बीयर और शराब की बोतलें रखी थीं. कुछ अन्य खाने का सामान मेज पर पड़ा था. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जांच सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही है. मौके पर क्राइम टीम और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे. मामला अरुणा नगर के मजनू का टीला का है. यहां से मंगलवार को पुलिस को कॉल मिली कि 35 साल की रानी नाम की महिला का शव घर के तीसरी मंजिल पर पड़ा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ महिला का शव देखा. इसको देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. जिस कमरे में महिला का शव मिला है, वहां कुछ बीयर और शराब की बोतल और खाने का सामान भी मिला है.
आस-पास के लोगों को आशंका है कि मृतका ने पहले शराब पी. इसके बाद जिन लोगों के साथ उसने शराब पी होगी, उनके साथ उसका झगड़ा हुआ होगा. इसके बाद महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा.
मौके पर FSL की टीम और क्राइम टीम मौजूद
घर की तीसरी मंजिल पर छत पर ही बने एक दूसरे कमरे में एक अन्य महिला रहती है. उसने बताया कि वारदात के समय वह छत पर ही मौजूद थी. मगर, उसे इस हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. FSL की टीम, क्राइम टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.