Cyclone Alert in Odisha: दिवाली से पहले ओडिशा पर भयानक चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. IMD के मुताबिक, उत्तरी अंडमान सागर और इसके आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवात सी-तरंग सक्रिय है. अगले 12 घंटों में दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य पर कम दवाब का क्षेत्र बनाने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 22 अक्टूबर को चक्रवात सी-तरंग मध्य बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. अगले 48 घंटों के बाद 23 या 24 अक्टूबर को चक्रवात पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर सकता है. हालांकि ओडिशा सरकार ने चक्रवात से पहले चक्रवात संभावित जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. संभावित तूफान को लेकर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने का आदेश दिया है.
मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत
स्थिति को देखते हुए ओडिशा के तटीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने मछुआरों को 22 अक्टूबर से समुद्र में ना जाने की हिदायत दी है. साथ ही 22 अक्टूबर से प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इस दौरान तटीय इलाकों में हवा की गति 45 से 65 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है.
जीरो कैजुअल्टी पर सरकार की फोकस
ओडिशा सरकार ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चक्रवात संभावित जिलों के जिलाधीश के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. राज्य सरकार ने ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) और दमकल कर्मियों को तैयार रहने के अलावा अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. साथ ही प्रदेश के सात तटीय जिलों में चेतावनी जारी कर दी है. ओडिशा सरकार ने चक्रवात के मद्देनजर केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, बालासोर, भद्रक, खुर्दा और गंजाम जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. हर बार की तरह इस बार भी जीरो कैजुअल्टी सरकार के फोकस में है.
उठाए जा रहे हैं ये कदम
मिली जानकारी के अनुसार, चक्रवात संभावित जिलों के कलेक्टरों को 22 अक्टूबर से पहले समुद्र किनारे के निवासी करने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश भी जारी किया गया है. तटीय गांवों में चक्रवात से बचने के लिए आश्रय स्थलों को तैयार किया जा रहा है. जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है. साथ ही पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को अलर्ट कर किया जा रहा है.