ममता बनर्जी सरकार के विरोध में आज बुधवार को बीजेपी का 12 घंटे का बंद है. बंगाल. इस बीच पुलिस ने हुगली में पुलिस पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है. बंगाल के भाटपाड़ा में बीजेपी के स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे के वाहन पर फायरिंग हुई है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे ने बीजेपी नेता के वाहन पर फायरिंग की. वाहन के ड्राइवर को गोली लगी है. इस तरह ममता बनर्जी और टीएमसी बीजेपी को सड़कों को हटाने की कोशिश कर रही है. बंद सफल रहा है और लोगों ने इसका दिल से स्वागत किया है. पुलिस और टीएमसी का टॉक्सिक कॉकटेल अब बीजेपी को डरा नहीं पाएगा. बीजेपी नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने बंगाल बंद का समर्थन करते हुए गरियाहाट में लोगों से समर्थन की अपील की है.
Kolkata Rape Murder Case : 12 घंटे का पश्चिम बंगाल बंद सुबह छह बजे शुरू हो गया। शुरुआती चार घंटे में राज्य में विभिन्न स्थानों पर हिंसा और प्रदर्शन हुआ। बंद समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर झड़पें हुई हैं। pic.twitter.com/BMDMJk3gy3
— News18 India (@News18India) August 28, 2024