बंगाल सीएम ममता बनर्जी के सिर पर लगी गंभीर चोट, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

राष्ट्रीय

सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं. टीएमसी ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. टीएमसी ने लिखा कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. उनके लिए दुआ कीजिए. गुरुवार को ममता बनर्जी के सिर में गंभीर चोट लगी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कलकत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच एसएसकेएम को डॉक्टरों द्वारा बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी किसी सिहरन या बेचैनी की वजह से वो गिरीं और उनके माथे व नाक पर चोट लगी, जिसके बाद खून बहने लगा।

पीएम मोदी ने सीएम ममता को चोट लगने की जानकारी के बाद उनके लिए प्रार्थना की है. पीएम मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए X पर पोस्ट लिखी है.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम ममता को चोट लगने को लेकर हैरानी जताई है साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.

इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. उस दौरान वह बर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी. बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी.