बेंगलुरु में अपनी दुकान पर हनुमान चालीसा बजा रहे शख्स पर हमला करने वाले 3 आरोपियों को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को मुकेश नामका एक शख्स अपनी दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था तभी 4-5 मुस्लिम युवकों ने उसे हनुमान चालीसा बंद करने को कहा, जिसको लेकर दुकानदार और मुस्लिम युवकों के बीच हाथापाई हो गई थी। इस दौरान मुस्लिम युवकों में से एक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया और सभी हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए थे।
इस मामले में पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद एफआईआर दर्ज की थी। सोमवार को जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस हरकत में आई और हमला करने वाले मुस्लिम युवकों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले पीड़ित दुकानदार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया था, ‘मेरी दुकान में 4-5 मुस्लिम युवक आए और हनुमान चालीसा बंद करने को कहा, जब मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे चाकू मारकर घायल कर दिया।’
पीड़ित शख्स मुकेश ने बताया, “कल शाम करीब 6:15 बजे मैं हनुमान भजन बजा रहा था। 3-5 लोग आए और बोलने लगे कि अभी हमारा अजान का समय हो गया है, अभी गाना मत बजाओ, अगर बजाओगे तो हम तुम्हें पीटेंगे। उन्होंने मुझे पीटा और धमकी भी दी कि वे मुझे चाकू मार देंगे।”
पीड़ित युवक मुकेश अपनी दुकान में बैठकर हनुमान चालीसा बजा रहा था कि तभी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग उसकी दुकान पर आए और कहा कि हनुमान चालीसा बंद कर दो हम लोग रमजान की नमाज अता कर रहे हैं। हनुमान चालीसा को बंद करने के लिए मुस्लिम युवकों ने मुकेश को धमकी दी और कहा कि अगर भजन बंद नहीं किया तो अच्छा नहीं होगा। इस बीच मुकेश और मुस्लिम युवकों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी और देखते ही देखते ये हाथापाई में तब्दील हो गई।
#WATCH बेंगलुरु, कर्नाटक: जिस दुकानदार पर तेज भजन बजाने के कारण हमला किया गया उसने बताया, "कल शाम करीब 6:15 बजे मैं हनुमान भजन बजा रहा था। 3-5 लोग आए और बोलने लगे कि अभी हमारा अजान का समय हो गया है, अभी गाना मत बजाओ, अगर बजाओगे तो हम तुम्हें पीटेंगे। उन्होंने मुझे पीटा और धमकी भी… https://t.co/rwmOtJzlv2 pic.twitter.com/fZ4MpQHNV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024