बेंगलुरु: रविवार को हुई 111.1 मिमी बरसात, जून में बारिश का टूटा 133 साल का रिकॉर्ड

राष्ट्रीय

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बेंगलुरु में एंट्री की है। यहां जून में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का 133 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। शहर में 2 जून को बरसा 111.1 mm पानी गिरा है, जबकि पिछले 2 दिनों में 140.7 मिमी बारिश हुई है। इस बारिश के कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, वहीं उन्हें गर्मी से भी राहत मिली है। रविवार 2 जून को बेंगलुरु में 111 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जो शहर के इतिहास में 133 साल पहले दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने बेंगलुरु के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है। शहर में 5 जून तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है। बेंगलुरु शहरी जिले में रविवार रात 10.30 बजे तक 103.5 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ टूटकर गिर गई, जबकि बारिश के कारण जगह-जगह बेंगलुरु शहर में जलभराव हो गया। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में 200 से ज्यादा पेड़ गिर गए। इसका असर मेट्रो सेवाओं पर भी हुआ और कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई। हेब्बल अंडरपास, केएफसी रोड से गुंजर रोड, चिक्काजाला कोटे क्रॉस, बेनिगनहल्ली आदि इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ।