राहुलजी महादेव-महादेव कर रहे थे, इनके मुख्यमंत्री महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे- संतोष पाण्डेय

राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए कहा- जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा, आके बैठे हो फलसफे पे… तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है… संतोष पाण्डेय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जो महादेव-महादेव कर रहे थे, छत्तीसगढ़ में आपके मुख्यमंत्री उनके नाम पर सट्टा चला रहे थे. संतोष पाण्डेय ने हिंदू और हिंसा को लेकर कन्हैया लाल हत्याकांड से लेकर जम्मू कश्मीर तक, सवाल किया कि ये किस समाज के हैं. संसद के अंदर मर्यादा को तार-तार करने की कोशिश की गई है, राहुल गांधीजी आपने जिस प्रकार से हिंदुत्व का अपमान किया है, आपकी ही पार्टी के सांसद इमरान मसूद ने मॉब लिंचिंग की बात कही है. बताना चाहता हूं कि वो क्या काम करने गए थे छत्तीसगढ़ में. शाजा की लिंचिंग की बात कीजिए. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियां ‘हिंदू तन मन…’सुनाया.