BGMI Ban: पब्जी के बाद अब बैटलग्राउंड भी हुआ प्लेस्टोर से गायब

टेक्नोलॉजी

नई दिल्ली : भारत में लोकप्रिय गेम्स में से एक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा दिया गया है। कुछ दिनों पहले भारत में इस गेम के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स पूरे हुए थे। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, आशंका है कि भारत में इस गेम को हटा दिया है। इस गेम को एंड्राइड और एप्पल प्ले- स्टोर दोनों प्लेटफार्म से हटा दिया गया है। हालांकि इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि इस गेम को क्यों हटाया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, खेल को एक सरकारी आदेश के कारण हटा दिया लिया गया है।

गूगल के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि सरकार के आदेश का पालन करते हुए ऐसा किया गया है।बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया करीब एक साल पहले तब लॉन्‍च किया गया था जब भारत में पबजी जैसे गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। पबजी का संबंध चीन से होने की वजह से होने की वजह से सरकार ने उसे बैन कर दिया था। BGMI पर रोक लगाने की वजहों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया फिलहाल उपलब्‍ध नहीं हो सकी है।

बता दें कि भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है। सूत्रों के अनुसार, भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर भारत सरकार प्रतिबंध लगाई गई थी। एएनआइ के अनुसार, इन 54 चीनी ऐप्स में ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा: सेल्फी कैमरा, ईक्वलाइजर एंड बेस बूस्टर, कैमकार्ड फार सेल्सफोर्स एंट, इसोलैंड 2: एशेज आफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेन्ट एक्सराइवर, ऐप लॉक और डुअल स्पेस लाइट शामिल हैं। इससे पहले पिछले साल जून में भारत ने देश की संप्रभुता और सुरक्षा के खतरे को ध्यान में रखते हुए व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे टिकटाक, वीचैट और हेलो सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। 29 जून के आदेश में प्रतिबंधित अधिकांश ऐप्स को लेकर खुफिया एजेंसियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि, उपयोगकर्ता डेटा एकत्र कर रहे हैं और संभवतः उन्हें बाहर भी भेज रहे हैं।