सब जल गया लेकिन भगवद् गीता को आंच तक नहीं आई..अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद का यह Video

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सब कुछ जलकर खाक हो गया. चंद सेकेंड में इतनी भीषण आग लगी कि घटनास्थल के आस-पास मौजूद पक्षी, पशु की जलकर खाक हो गए. विमान हादसे के बाद इतनी भीषण आग लगी कि चंद मिनटों में लोहा तक पिघल गया. लेकिन इतने भयंकर हादसे और आग के बाद भी घटनास्थल से एक भगवद् गीता सुरक्षित बरामद की गई है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य में लगा एक युवक हाथों में भगवद् गीता लिए खड़ा है इस वीडियो में वह युवक बताया है कि इतनी भीषण आग के बाद भी यह पुस्तक सही सलामत बच गई. भागवत गीता के कवर का कुछ पार्ट जला है, शुरुआत के एकाध पन्ने पर भी आग से जलने के निशान मौजूद है. लेकिन अंदर के सभी पन्ने और किताब में मौजूद भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की तस्वीर को कुछ नहीं हुआ है.
विमान की राख़ से मिली भगवत गीता 🔥
कल अहमदाबाद में क्रैश हुये विमान में
एक यात्री भगवत गीता लेकर सफऱ कर रहा था, हालांकि विमान में सबकुछ जलकर खाक हो गयालेकिन आप देखें भगवत गीता राख़ क़े ढेर में भी सुरक्षित मिली ✍️ pic.twitter.com/FRVOsVgC9r
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) June 13, 2025
मानना है कि यह पुस्तक किसी यात्री के लगेज में शामिल होगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास फैलाना. कई लोगों का मानना है कि यह पुस्तक किसी यात्री के लगेज में रहा होगा, जो सुरक्षित बच गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में इस पुस्तक को दिखाने वाला युवक यह कहता सुनाई दे रहा है कि हम यह मान सकते हैं कि यह भगवान का मैसेज है कि आप भगवान की वाणी की ओर लौटे.
इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों समेत 265 की मौत हो गई. विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह की शिनाख्त करने के बाद शुक्रवार को उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये. गुरुवार को हुए हादसे के बाद 265 शवों को पोस्टमार्टम के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया था.