रायपुर में भगवंत मान बोले- हम काम की गारंटी देंगे, मानस भवन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़

राष्ट्रीय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर एयरपोर्ट रोड स्थित मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच गए हैं। भगवंत मान सभा को संबोधित कर रहे हैं। मान ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- हम वादा नहीं करते काम की गारंटी देते हैं। उन्होंने दिल्ली और पंजाब के विकास कामों का उदाहरण भी दिया।

मान ने कहा छत्तीसगढ से कह रहा हूं हम जो कहते है वो करते हैं। हम जुमले नहीं बनाते, ये हमारा काम नहीं है। हमने पंजाब में कुछ गारंटी नहीं दी थी वो पूरी की। विधायकों को पेंशन बंद की, कई ऐसे थे जिनको हारने में फायदा था, विधायक को पेंशन लाखों मिलती थी।

हमने मंत्रियों को पकड़ा, नेताओं को पकड़ा करोड़ों का घर, आलीशान बाथरूम रिश्वत के पैसे से बना था। एक ऐसी चीज मिली जो शहीदों की आत्मा को ठेस पहुंचाती है। वहां से नोट गिनने की मशीन मिली। इसका मतलब है कि लूट के पैसे गिन नहीं पाते थे मशीन लगती थी।

मान के बयान की बड़ी बातें

हमने में फ्री बिजली दी तो वो फ्री की रेवड़ी हो गई तो मोदी जी बताएं 15 लाख वाला पापड़ कहां है।
कालेधन की बात पर कलम रुक जाती है।
अब तो सवाल उठने लगा है कि चाय बनाने आती है कि नहीं।
सारा देश बेच दिया, तेल बेच दी, रेल बेच दी भेल बेच दिया। खरीद क्या सिर्फ मीडिया।