पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर 26 मार्च को बेटी का जन्म हुआ. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करके दी थी. भगवंत मान ने कहा था कि भगवान ने मुझे एक बेटी का आशीर्वाद दिया है. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. बुधवार की रात को सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब सीएम भगवंत मान ने अपनी बिटिया रानी का प्यारा सा नाम भी रख दिया है. भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने अपनी नन्ही परी का नाम नियामत रखा है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपनी नवजात बच्ची को लेकर पहली बार अपने आवास पर पहुंचे. भगवंत मान की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर भी उनके साथ मौजूद थीं. भगवंत मान ने अपनी बेटी का नाम नियामत रखा है. नियामत का अर्थ धन-संपदा और ईश्वर की ओर से दिया गया वैभव होता है. भगवंत मान ने कहा, ‘बेटा-बेटी एक समान है. हमें बस भगवान से स्वस्थ बच्चे की कामना करनी चाहिए, फिर चाहे बेटा हो या बेटी दोनों की समान रूप से परवरिश करनी चाहिए. मैं अपनी बेटी को देखने भी काफी देर बाद गया था, क्योंकि मेरे जाने से सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के चलते अस्पताल में मरीजों को दिक्कत हो सकती थी, इसलिए मैं रात के वक्त अस्पताल गया