भजन गायक अनूप जलोटा ने की हिंदू राष्ट्र की मांग, विडियो हुआ वायरल

राष्ट्रीय

हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर काफी समय से देश में बहस चल रही है। अलग-अलग जगहों और व्यक्तियों द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग दोहराई जा रही है। अब मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा ने भी एक वीडियो जारी कर हिंदू राष्ट्र की मांग का समर्थन किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। अनूप जलोटा द्वारा की गई इस मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

अनूप जलोटा का वीडियो हो रहा है वायरल
अनूप जलोटा वीडियो में कह रहे हैं कि हिन्दुस्तान और पाकिस्तान अलग हुए तो पाकिस्तान इस्लामिक देश बन गया क्योंकि वहां मुस्लिम अधिक थे। भारत में हिंदू अधिक हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए। पहले नहीं हुआ तो अब हो जाए। विश्व में एक भी हिंदू राष्ट्र नहीं है, नेपाल था लेकिन अब वो भी नहीं रहा। भारत को इसलिए हिंदू राष्ट्र होना चाहिए क्योंकि यहां हिंदुओं की संख्या अधिक है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@iamAshwiniyadav यूजर ने लिखा कि इनकी बात का भी कोई सुन रहा है आज..? हद है। एक यूजर ने लिखा कि ये भी बरोजगार हो गए हैं,अब आगे काम बीजेपी आईटी सेल मैनेज करेगी। गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि देश में 85% दलित पिछड़े और आदिवासी तो फिर इसको दलित, पिछड़ों का देश होना चाहिए, हिंदू राष्ट्र क्यों? अजीत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि इनको बोलो कि ये भाजपा ज्वाइन कर लें क्योंकि इन्हीं की कमी है।

@farzeeiqbal यूजर ने लिखा कि जिसके नाम में जल भी हो और लोटा भी, वह आग लगाता हुआ अच्छा नहीं लगता। @ravipra61529494 यूजर ने लिखा कि जलोटा जी भजन कीर्तन करिए, राजनीतिक दलों के चक्कर में खुद पर कीचड़ मत फिकवाइए। प्रियंका नाम की यूजर ने लिखा कि इन्हें कोई अवार्ड चाहिए होगा, जैसे सांसद का टिकट या पद्म श्री या पद्म भूषण या भारत रत्न से ही मान जायेंगे। इन्हें भी राज्यसभा की सीट चाहिए क्या?

अनूप जलोटा ने यह भी कहा कि अब भारत में हिंदू राष्ट्र की लहर तेज हो रही है। बस एक घोषणा की जरूरत है, किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। जैसे कश्मीर से धारा 370 हटाया गया, वहां शांति की स्थापना हुई। ऐसे देखा जाए तो सबके भले के लिए हो रहा है। मैं अपना मत दे सकता हूं, दे दिया… काम करना सरकार का काम है।