कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली में एंट्री कर चुकी है. आज यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर से सुबह दिल्ली में प्रवेश किया. इस यात्रा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए हैं. राहुल ने सुबह राम दरबार के दर्शन किए तो दोपहर में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जाकर माथा टेका और दुआ मांगी. राहुल का शक्ति प्रदर्शन देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होते हुए लालकिला पहुंच गई है. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों को भी न्योता दिया है.
– भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी लाल किला पहुंच गए हैं. उनके साथ अभिनेता कमल हासन भी हैं. इसके अलावा, प्रियंका गांधी और सोनिया भी शामिल हुई हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.
– भारत जोड़ो यात्रा में अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी शामिल हुए हैं. उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
सुपरस्टार कमल हासन थोड़ी ही देर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे !!#BharatJodoYatra pic.twitter.com/0JgQAtVqJs
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) December 24, 2022