बड़ी खबर : रतन टाटा का नाम भारत रत्न के लिए प्रस्तावित, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

राष्ट्रीय

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद उनका नाम देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न के लिये प्रस्तावित कर दिया गया है महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने आज गुरुवार को यह फैसला लिया है आज महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का नाम भारत रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया जाना चाहिये और बाद में यह प्रस्तावित भी किया गया. कैबिनेट बैठक के दौरान रतन टाटा की याद में शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया.

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में एक दिन पहले 9 अक्तूबर को निधन हो गया. रतन टाटा ने बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्हें कुछ दिन पहले उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार रात ही उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर लाया गया. अंतिम दर्शन के लिए रतन टाटा के पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा गया है. यहां से पार्थिव शरीर को वर्ली के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जाएगा. इससे पहले शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल कनाल ने भी रतन टाटा के लिये भारत रत्न की मांग की थी.

राहुल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर कहा था,’महाराष्ट्र सरकार सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए रतन टाटा का नाम केंद्र सरकार के सामने प्रस्तावित करे. यह सम्मान ही उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ऐसा शख्स, जिसने मानवता के प्रति दयालुता, ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को अपनाया.’