भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए भेल ने इंजीनियर ट्रेनी (ET) और सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है उम्मीदवार जो कोई भी भेल के इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन अप्लाई करने के लिए केवल 5 दिन बचे हुए हैं. भेल के इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे युवाओं को 28 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई करना होगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 400 पदों पर बहाली की जाने वाली है
भरे जाने वाले पद
इंजीनियर ट्रेनी (ET) – 150 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 20 पद
मैकेनिकल- 70 पद
इलेक्ट्रिकल- 25 पद
सिविल- 25 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 20 पद
केमिकल- 5 पद
मेटलर्जी- 5 पद
सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) – 250 पद
विभाग पदों की संख्या
मैकेनिकल- 140 पद
इलेक्ट्रिकल- 55 पद
सिविल- 35 पद
नौकरी पाने की जरूरी योग्यता
इंजीनियर ट्रेनी (ET): उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बी.टेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
सुपरवाइजर ट्रेनी (ST): इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किस उम्र वाले कर सकते हैं अप्लाई
इंजीनियर ट्रेनी (ET)- अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष (PG होल्डर के लिए 29 वर्ष)
सुपरवाइजर ट्रेनी (ST)- अधिकतम आय सीमा 27 वर्ष
आयु में छूट
SC/ST उम्मीदवार: 5 वर्ष
OBC (NCL) उम्मीदवार: 3 वर्ष
PwBD (UR) उम्मीदवार: 10 वर्ष
PwBD (OBC-NCL) उम्मीदवार: 13 वर्ष
PwBD (SC/ST) उम्मीदवार: 15 वर्ष
फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1072 रुपये
SC/ST/PwBD/भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क- 472 रुपये
भेल में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
इंजीनियर ट्रेनी (ET): 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपये
सुपरवाइजर ट्रेनी (ST): 32,000 रुपये से 1,20,000 रुपये