Bhilai: कांग्रेस नेत्री के साथ हुई 56 लाख की ठगी , रकम दुगुना करने का लालच देकर की धोखाधड़ी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : भिलाई में कांग्रेस की महिला नेता गुरमीत कौर धनई को नेहरु नगर निवासी श्रेयस जैन ने खुद को फाइनेंसर एडवाइजर बताकर तीन माह में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया.इसके बाद शातिर ने महिला से पैसे लेकर उसे आईपीओ में इन्वेस्ट करने की बात कही.श्रेयस की बातों में आकर गुरमीत कौर धनई ने श्रेयस को पैसे दे दिए.लेकिन श्रेयस ने महिला के साथ ठगी कर ली. स्टील कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई की शिकायत पर नेहरू नगर निवासी श्रेयस जैन के खिलाफ प्राथमिकी की गई है. कुछ महीने पहले कांग्रेस नेत्री की मुलाकात श्रेयस से हुई थी.श्रेयस ने बताया कि यदि वो अपने पैसों को आईपीओ में निवेश करती हैं तो कुछ ही महीनों में दोगुना फायदा होगा. गुरमीत ने पति की मौत के बाद मिले रुपयों और अपनी सारी जमापूंजी को श्रेयस को सौंप दिया.श्रेयस को तीन किस्तों में अक्टूबर से नवंबर 2023 के बीच 56 लाख रुपए दे दिए.

तीन महीने बीतने के बाद कांग्रेस की महिला नेता ने श्रेयस से रुपयों के बारे में पूछा. श्रेयस ने आइपीओ शेयर में निवेश किए जाने की जानकारी देते हुए जल्द ही रुपये देने की बात कही. इसके बाद भी जब पैसे वापस नहीं हुए तो गुरमीत ने आरोपी के पिता संजय से मुलाकात की.पिता ने भी दो चार दिन में पैसे देने की बात कही.लेकिन इसके बाद श्रेयस ने गुरमीत का फोन उठाना बंद कर दिया.जिसके बाद पीड़िता ने ठगी का एहसास होने पर सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई.