भिलाई : विकसित भारत -संकल्प यात्रा…शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने नागरिकों की भारी भीड़

क्षेत्रीय

विकसित भारत -संकल्प यात्रा आज सेक्टर -04, सड़क-15 , भिलाई पहुंची। शिविर स्थल पर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने नागरिकों की भारी भीड़ रही है। इस दौरान पार्षद, छाया पार्षद तथा मंडल महामंत्री संतोष कुमार पाराशर उपस्थित थे।