विधानसभा चुनाव में रुपये लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए भिलाई निगम के एक कांग्रेसी पार्षद ने अपने ही वार्ड में रहने वाले एक व्यक्ति को पहले सेक्टर-नौ चौक पर पीटा और उसके बाद भिलाई नगर थाने में गुंडई की। पार्षद ने बेटे और अन्य साथियों के साथ थाने में घुसकर सतपाल सिंह के साथ जमकर पिटाई की। पार्षद ने पुलिस के जवानों पर रौब झाड़ते हुए दुर्व्यवहार किया। पीड़ित की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपित पार्षद, उसके बेटे और अन्य लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
सेक्टर-10 निवासी पीड़ित सतपाल सिंह की शिकायत पर भिलाई निगम के वार्ड 64 के कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी, उसके बेटे अमन सोनी व अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि रविवार की रात को उसे फोन कर सेक्टर-नौ चौक पर बुलाया गया। पीड़ित वहां पहुंचा तो वहां उससे मारपीट की गई। वहां से पीड़ित सतपाल सिंह सीधे भिलाई नगर थाने पहुंचा और शिकायत की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने एफआइआर की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान आरोपित पार्षद अभय सोनी, उसका बेटा अमन सोनी अन्य लोग थाने पहुंच गए। थाना में घुसकर आरोपितों ने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक की पगड़ी गिर गई। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपितों को रोकने की कोशिश की तो आरोपितों ने पुलिस वालों से भी धक्का-मुक्की की। किसी तरह से मामले को संभाला गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की। युवक की पगड़ी को मुद्दा बनाकर रात में ही सिख समाज के लोग भिलाई नगर थाने पहुंचे और अपना विरोध जताया। इस मामले में अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
घटना के पीड़ित सतपाल सिंह ने कहा कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अपने वार्ड के कुछ कार्यों को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। इसी के चलते आरोपित पार्षद अभय सोनी उनसे रंजिश रखता है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में राजनीतिक पक्ष को नहीं, बल्कि सामाजिक पक्ष को देख रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि आरोपित अभय सोनी को पार्षद पद से बर्खास्त किया जाए अन्यथा वे अपने समाज के साथ मिलकर इस घटना के विरोध में आंदोलन करेंगे।
Bhilai News : भिलाई में कांग्रेसी पार्षद की गुंडई, थाने में घुसकर युवक को पीटा, पुलिस जवानों से भी किया दुर्व्यवहार#digitalcgnews #Digital_CG_News #bhilainews pic.twitter.com/8SD3O4uAZi
— DIGITAL CG NEWS (@DigitalCGNews) November 21, 2023