छत्तीसगढ़ के कांकेर रियासतकालीन मेले में बीजेपी सांसद भोजराज नाग शामिल हुए। इस दौरान उनके शरीर में देवी विराजमान हो गईं। सांसद भोजराज नाग ने बताया कि बस्तर अंचल में मेला में क्षेत्र के देवी देवता शामिल होते हैं और मेला की शुरुआत करते हैं। सांसद देवी-देवताओं के साथ राजमहल से मेलाभाठा पहुंचे। जहां रियासतकालीन मेला खंभा से गले मिलने के बाद ढाई चक्कर परिक्रमा कर मेले की शुरुआत की। सांसद भोजराज नाग ने बताया कि बस्तर अंचल में देवी-देवताओं को फूल पहनाने और उनकी सेवा करने की परंपरा है। मेला में क्षेत्र के देवी देवता शामिल होते हैं और मेला की शुरुआत करते हैं। उसी परंपरा के तहत आज कांकेर मेले में पहुंचा और मुझ पर देवी सवार हो गई। राजकुमार के पूजा और निर्देश पर मेले की शुरुआत हुई। राजकुमार आदित्य प्रताप देव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह कांकेर में रियासतकालीन मेले के दौरान सभी देवी देवता राजमहल पहुंचे, जिनका स्वागत कर मेला स्थल के लिए रवाना किया गया।मे ला स्थल पर देवी-देवताओं की विनती कर क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की गई।
कांकेर रियासतकालीन मेले में सांसद भोजराज नाग पर चढ़ी देवी, परंपराओं की दिखी झलक#bastartalkies #bastartalkiesnews #ChhattisgarhNews #bhojrajnag pic.twitter.com/iLRhCpqALC
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) January 6, 2025