मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पालतू कुत्ते को फांसी पर लटकाकर मार देने का मामला सामने आया है. डॉग ट्रेनिंग सेंटर से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ट्रेनर सहित तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता का केस दर्ज कर लिया. हालांकि, जमानती धाराओं का मामला होने के चलते आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया. लेकिन कुत्ते को मारने के सीसीटीवी फुटेज ने दिल दहला दिया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के ही शाजापुर जिला स्थित कालापीपल निवासी शराब कारोबारी निखिल जायसवाल ने अपने सुल्तान नामक डॉग को ट्रेंड करने के लिए बीते मई माह में भोपाल भेजा. राजधानी के 11 मील इलाके स्थित सहारा स्टेट कॉलोनी में अल्फा डॉग्स ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर रवि कुशवाह ने 4 महीने में इस डॉग को ट्रेंड करने का आश्वासन दिया.
चार महीने बीतने पर मालिक निखिल जायसवाल ने ट्रेनिंग सेंटर में संपर्क किया और डॉग को ले जाने के बारे में बातचीत की. लेकिन ट्रेनर रवि कुशवाह ने कह दिया कि ट्रेनिंग अभी पूरी नहीं हुई है. इसके बाद अचानक बीते 9 अक्टूबर को ट्रेनर ने कॉल करके निखिल को बताया कि आपके डॉग सुल्तान की सांस बंद हो गई है. फिर बताया कि सुल्तान की मौत हो गई
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए तो पता चला कि ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी रवि कुशवाह, तरुण दास और नेहा तिवारी डॉग को फांसी लगाते दिखे. इस आधार पर मिसरोद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया.
आरोपियों के मुताबिक, कुत्ते के बेसुध होने पर उसको संभालने की कोशिश की गई और उसके फेफड़ों को दबाया भी गया. लेकिन जब कोई हलचल नहीं दिखी तो वेटनरी डॉक्टर को दिखाया गया था. लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया.