मध्यप्रदेश : भोपाल की शहर सीमा चंदनपुरा में फिर से टाइग्रेस और उसका शावक नजर आया है। सुबह वॉक करने निकले लोगो को बाघिन सड़क पार करते नजर आई। उससे कुछ देर पहले ही उसने चंद कदमो की दूरी पर गाय का शिकार किया। अचानक सड़क पार कर रही बाघिन और उनके शावक को देखकर लोग डर गए और आसपास लगे पेड़ो की आड़ में छुप गए। वहीं सड़क से गुजर रही तेज़ रफ़्तार कार भी बाघिन और उसके शावक को बचाने के चक्कर में किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में बैठे दो लोग घायल हो गए। बाघिन अपने शावक के साथ देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गई। चंदनपुरा के जिस जगह पर बाघिन नजर आई है। वहां पर बाघ कॉरिडोर होने के बावजूद डंपर और गाड़ियो की आवाजाही रहती हैं