केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिन पहले कोरबा की जनसभा में कांग्रेस के खिलाफ चुनावी अभियान का आगाज किया। उन्होंने अपने बयानों से राज्य सरकार पर आरोप लगाये। चार साल के कामकाज का हिसाब मांगा। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन सभी आरोपों-बयानों पर बिंदुवार जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये लिखा, सवालों से बचना-भागना कायरता है, हम “कांड’ वाली भाजपा नहीं, “काम’ वाली कांग्रेस हैं।
आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नवा छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर कई आरोप लगाए, कई गलत तर्क प्रस्तुत किए, कई वक्तव्य दिए, कई दावे भी किए।
मेरा उनको जवाब यहाँ पढ़ें:https://t.co/LMMpAMtHu0 pic.twitter.com/VEYleIBIAW
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 8, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा, सवालों से बचना-भागना कायरता है और हम “भाजपा’ नहीं, “कांग्रेस’ हैं। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने कोरबा में नवा छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर कई आरोप लगाए, कई गलत तर्क प्रस्तुत किए, कई वक्तव्य दिए, कई दावे भी किए। हालांकि सभी आरोप बिना होमवर्क के सुनाई देते हैं, संभवतः भाजपा का प्रदेश नेतृत्व अपने नेता को गुमराह कर रहा होगा। राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो हिस्सा हैं लेकिन आरोपों से बचना कायरता है। हम “कांड’ वाली भाजपा सरकार नहीं बल्कि “काम’ वाली कांग्रेस सरकार हैं। इसलिए मैं हर आरोप का जवाब स्वयं दे रहा हूं।