भूपेश बोले-जिसने मेरे परिवार को जेल भेजा,उसकी सरकार गिरी, कहा-अभी मोदी ने बेटे को अंदर करवाया है…

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों ने अपने-अपने आवास पर हरेली पर्व मनाया। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि, नोटिस दिए बिना मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन के दिन उसे उठाया। हमने जबसे होश संभाला देखा बाबू जी भी जेल गए। वो कहते थे कि जेल मेरा दूसरा घर है। मेरे पिता को जोगी सरकार ने जेल भेजा। उनकी सरकार गईमुझे रमन सिंह ने जेल भेजा उनकी सरकार गई। अब मेरे बेटे को मोदी ने जेल भेजा है। रणनीतिक ढंग से छत्तीसगढ़ की नेतृत्व को खत्म करने का प्रयास कर रहे है भूपेश बघेल ने कहा कि, त्योहार तो साल में एक बार आता है। चैतन्य रहता तो और अच्छा लगता। लेकिन केवल चैतन्य मेरा बेटा नहीं है। छत्तीसगढ़ की पूरी जनता मेरा परिवार है।

उन्होंने कहा कि, बलौदाबाजार एसपी-कलेक्टर दफ्तर आगजनी मामले में कांग्रेस के सतनामी नेताओं को जेल में डाला गया। जबकि प्रदर्शन की व्यवस्था बीजेपी ने की थी। इसी मामले में विधायक देवेंद्र यादव को भी 6 महीने के लिए जेल भेज दिया गया। अब सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन करने से डरेंगे, क्योंकि उन्हें जेल भेज कर डराया गया है।

बस्तर में महेंद्र कर्मा के बाद सबसे बड़े नेता कवासी लखमा है। इसलिए बस्तर की आवाज को दबाने का काम किया गया। कवासी लखमा को जेल भेज दिया गया। अब बेटे चैतन्य बघेल को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *