छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कवासी लखमा और कांग्रेस विधायक देंवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। पूर्व सीएम बघेल ने दोनों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने राज्य के विष्णुदेव साय सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अंत में विजय सत्य की होगी। कहा कि आज केंद्रीय जेल रायपुर पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और आदिवासियों की मुखर आवाज़ कवासी लखमा और युवा नेतृत्व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने आगे भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह तानाशाह सरकार जनहित और अधिकार के लिए उठने वाली आवाजों को षड्यंत्र कर खामोश कर देना चाहती है, लेकिन अंत में विजय सत्य की होगी। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। वहीं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बौलादाबाजार हिंसा मामले में कई महीनों से जेल में बंद है। कवासी लखमा और देवेंद्र यादव दोनों रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार किया गया है। 15 जनवरी को कवासी लखमा ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे हुए थे, जहां उनकी गिरफ्तारी हुई है। शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा से इससे पहले दो बार ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। यह तीसरी पूछताछ थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी के दफ्तर पहुंचने से पहले लखमा ने कहा था कि आज पूछताछ के बुलाया गया था, इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है। अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। ईडी के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।
पूर्व आबकारी मंत्री लखमा और सीए को ईडी ने पूछताछ के लिए बुयाला था। इस संबंध में लखमा ने बताया कि उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। लखमा अकेले दफ्तर पहुंचे हुए थे। 28 दिसंबर को ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद ईडी ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। इससे पहले दो बार लखमा से ईडी आठ-आठ घंटे पूछताछ की थी। वहीं आज बुधवार को तीसरी और चार घंटे पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।