राधिका खेड़ा विवाद पर बोले भूपेश बघेल – जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस की की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा के कथित विवाद को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि मामले की जांच होगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। राधिका ने अपने एक पोस्ट में भूपेश बघेल को भी निशाने पर लेते हुए लिखा था- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं, ‘लड़ रही हूं’।