भरभरा कर गिर गई 4 मंजिला इमारत, मुंबई में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के बोरीवली पश्चिम में साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. मौके पर भारी पुलिसबल और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. इमारत में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
बोरिवली भागातील साईबाबा नगर मधील गीतांजली ही चार मजली बिल्डिंग कोसळली, घटनास्थळी अग्निशमनदल दाखल, अनेक जण अडकल्याची भीती. @MumbaiPolice @mybmc pic.twitter.com/YoC19IPaCk
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) August 19, 2022