जम्मू-कश्मीर में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां उधमपुर में एक मिनी बस खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में 13 स्टूडेंट्स घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.
सड़क की खस्ता हालत के कारण हुआ हादसा
ब्लॉक घोरडी की पंचायत हरतरियान के मसूरा इलाके में यात्री मेटाडोर गहरी खाई में गिरी 12 यात्री घायल, 1 जम्मू मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ रेफर, घायलों को जिला अस्पताल उधमपुर भेजा गया, सब इंस्पेक्टर रिदम शर्मा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। pic.twitter.com/tyWnuVB8EU— Enewsjammu (@enewsjammu) August 6, 2022
हादसे की सूचना आननफानन में पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. फिलहाल हादसे में 13 स्टूडेंट्स घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.
ये हादसा उधमपुर जिले के मसोरा के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में 13 स्टूडेंट सवार थे. बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी. सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. सभी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.