बड़ा हादसा : स्टूडेंट्स से भरी मिनी बस खाई में गिरी…विडियो

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां उधमपुर में एक मिनी बस खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में 13 स्टूडेंट्स घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

हादसे की सूचना आननफानन में पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. फिलहाल हादसे में 13 स्टूडेंट्स घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.

ये हादसा उधमपुर जिले के मसोरा के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में 13 स्टूडेंट सवार थे. बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी. सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. सभी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.