पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस धमाके में अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है.
पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों को अभी भी अस्पताल लाया जा रहा है, कुछ की हालत गंभीर है. इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है. इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
A blast was reported in a mosque in Peshawar's Police Lines area in Khyber Pakhtunkhwa capital. Several people were injured in the blast.
17 Martyred, 90 injured in #Peshawar suicide blast.#PeshawarBlast pic.twitter.com/X1VeD921G5— Walled city of Peshawar (@Oldpeshawar) January 30, 2023
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन के मुताबिक विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ.धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है.
इससे पहले पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले के मामले सामने आते रहे हैं. 16 मई 2022 को पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था.