छत्तीसगढ़ में आज दूसरे दिन रायपुर महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के घर में दबिश दी गई है। एजाज ढेबर के समर्थक उनके घर के सामने पहुंचकर ED और केंद्र सरकार के खिलाफ DJ लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दुर्ग-भिलाई में अलग अलग लोगों के यहां 9 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
"जैसी करनी, वैसी भरनी"
कांग्रेस नेता संवैधानिक संस्था पर प्रश्नचिह्न लगाकर पूछते हैं कि कांग्रेस के नेताओं पर ही ईडी के छापे क्यों पड़ रहे हैं?
सारे सवालों का जवाब एक ही है
"कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पूरक हैं।"
जो किया, उसे भरोगे… pic.twitter.com/bGfkkjNfOe
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 29, 2023
महापौर एजाज ढेबर के बंगले में ED की कार्रवाई जारी है। इस वक्त बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महापौर के बंगले के सामने ढोल बजाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है। निगम सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे भी मौके पर मौजूद हैं।
#Chhattisgarh में दूसरे दिन भी #ED का छापा
महापौर एजाज ढेबर और शराब कारोबारियों के यहां छापा मारा है. #ईडी के खिलाफ #कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, महापौर ढेबर के घर के बाहर ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे समर्थक, घर के पास लगी भारी भीड़ #edraid #raipur pic.twitter.com/RpUUHv2mq6— Ammar raza (@Ammarra70427353) March 29, 2023
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग में ED की टीम पहुंची है। रायपुर में शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां कार्रवाई जारी है। शराब के कारोबार से जुड़े कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी दबिश देकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।