Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार की दोपहर आग लग गई। हादसे में अपनी जान बचाते हुए दो लोग शीशे की खिड़की से लटक गए। इस घटना में एक व्यक्ति ऊंचाई से नीचे कूद गया। उसके सिर और रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई है। हालत बेहद नाजुक है। पीड़ित व्यक्ति अस्पताल में जिंगदी-मौत से लड़ रहा है।
मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम
सूचना मिलने के बाद बिसरख कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि गैलेक्सी प्लाजा में कितने लोग मौजूद हैं। लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।