बिग ब्रेकिंग : पुलिस को मिली 7 दिन की रिमांड, कोर्ट से निकलते वक्त अतीक पर चला जूता

राष्ट्रीय

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक तरफ अतीक के बेटे असद का एनकाउटंर कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ अतीक और अशरफ की पुलिस रिमांड मिल गई है. प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट से यूपी पुलिस को दोनों की 7 दिन की रिमांड मिल गई है. कोर्ट से निकलते वक्त अतीक पर जूता चलाया गया है. पुलिस ने दोनों को तुरंत वैन में बैठाया है.

सात दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब दोनों भाई से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश से जुड़े सारे राज उगलवाये जाएंगे. जिस समय उमेश पाल की हत्या हुई, उस वक्त अतीक और अशरफ जेल में थे और इन दोनों पर साजिश रचने का आरोप है. सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के लिए अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस आज एक ही वैन में लेकर पहुंची थी. अतीक और अशरफ को एक कठघरे में खड़ा किया गया.

उमेश पाल हत्याकांड में सुनवाई के दौरान कठघरे के अंदर खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया. सुनवाई के दौरान ही अतीक ने पानी मांगा. कोर्ट के सामने उमेश पाल हत्या कांड में अब तक हुई जांच और जया पाल का बयान रखा गया. सबूत और बयान को आधार बनाते हुए पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी. दोनों तरफ की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने अतीक और अशरफ की 7 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है.