आरबीआई का बड़ा फैसला, रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं

राष्ट्रीय

भारतीय केंद्रीय बैंक यानी RBI की MPC मीटिंग की तीन दिनों के बैठक के बाद आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी पर फैसला सुना दिया है. छह सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. वहीं पांच सदस्यों ने अकोमेडटिव रुख वापस लेने के पक्ष में फैसला दिया है. आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 6.50% पर रखने का स्थिर रखा है. हालांकि, गवर्नर ने कहा कि महंगाई थोड़ी नीचे आई है, लेकिन ये अभी भी चिंता का विषय है. ये लगातार दूसरी बार रेपो रेट स्थिर रखा गया है. मई, 2022 से अब तक रेपो रेट में 2.5 फीसदी का इजाफा किया जा चुका है. पिछली RBI MPC मीटिंग अप्रैल, 2023 में हुई थी. तब सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.