ED की छापेमारी में बड़ा खुलासा, हेमंत सोरेन के करीबी के घर से बरामद हुईं दो AK-47

राष्ट्रीय

झारखंड में अवैध खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है, वे प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति से जुड़े हुए हैं। छापेमारी के दौरान ईडी को उनके ठिकानों से दो AK-47 बरामद हुई हैं। स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, ईडी ने एनआईए को इसके बारे में सूचना दी है। कहा जा रहा है कि प्रेम प्रकाश के राजनेताओं से मजबूत संबंध हैं।

सूत्रों की मानें तो केंद्रीय एजेंसी ने यहां अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद कई ठिकानों पर छापा मारा है। झारखंड और बिहार की करीब 17 लोकेशन पर तलाशी अभियान जारी है।