तुनिषा केस में बहुत बड़ा खुलासा…पुलिस की पूछताछ में शीजान का खुलासा, “श्रद्धा-आफताब केस के बाद ब्रेकअप किया”

मनोरंजन

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में एक्ट्रेस की मां ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. तुनिशा की मां ने एक्टर शीजान खान पर उनकी बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. बेटी की मौत के बाद तुनिशा की मां हर हाल में शीजान को सजा दिलाने की कोशिश में हैं. उन्होंने शीजान की धोखेबाजी की पोल खोली है. ये भी बताया कैसे एक्टर ने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद की.

शीजान ने तुनिशा को दिया था धोखा

शीजान खान का दूसरी महिला के साथ संबंध होने का खुलासा कैसे हुआ? इसके बारे में तुनिषा की मां ने बताया. उन्होंने कहा- इसी महीने में सेट पर गलती से तुनिशा ने शीजान का मोबाइल चेक किया. तब उसने देखा कि शीजान दूसरी महिला के साथ डेटिंग को लेकर बातचीत करता है. तुनिशा ये सब देख कर बहुत दुखी हुई और परेशान हो गई. तुनिषा ने इस बारे में शीजान से पूछा.

शीजान ने तुनिषा से कहा कि मुझे अब तुम्हारे साथ नहीं रहना है. एक्टर की ये बात सुनकर तुनिशा काफी परेशान रहने लगी. वनिता शर्मा (तुनिशा शर्मा की मां) ने आरोपी शीजान की मां से भी संपर्क किया था. उन्होंने एक्टर की मां से पूछा- अगर तुनिशा के साथ ऐसा करना था तो शीजान उनकी बेटी की जिंदगी में क्यों आया? तब शीजान की मां ने कहा- मैं इसमें क्या बोलूं? दोनों ने खुद फैसला लिया था एक साथ आने का, और अब ऐसा क्या हुआ वो शीजान ही बता सकता है.

सेट पर मिले थे तुनिशा-शीजान

तुनिशा की मां ने आरोपी शीजान से कई बार संपर्क किया. एक्टर से कहा कि आखिर उसे अगर धोखा देना था तो उनकी बेटी के साथ संपर्क में क्यों आया? उनकी बेटी की जिंदगी खराब कर दी. मालूम हो. तुनिशा और शीजान की लव स्टोरी सीरियल अलीबाबा के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों का रिश्ता 6 महीने पहले शुरू हुआ था. 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था. रिश्ता टूटने का गम तुनिशा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और मौत को गले लगा लिया.

क्यों शीजान ने तुनिशा से तोड़ा रिश्ता?

ब्रेकअप क्यों किया? इस सवाल पर आरोपी शीजान खान ने पुलिस को बताया कि इस समय जो देश में माहौल चल रहा है, जैसे श्रद्धा मर्डर केस के बाद उससे वो काफी टेंशन में था. इसलिए उसने तुनिशा को कहा कि वो एक मुस्लिम है और तुम एक हिंदू लड़की. शीजान ने उम्र का भी हवाला दिया. तुनिशा से कहा कि कि तुम उम्र में छोटी हो. शीजान ने उम्र और धर्म का हवाला देकर शादी से इनकार और ब्रेकअप कर लिया. शीजान 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में है.