तुनिशा मामले में हुआ बड़ा खुलासा, मौत से 15 मिनट पहले इस शख्स से एक्ट्रेस ने की थी बात

राष्ट्रीय

तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में आज मुंबई के कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस की जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. कोर्ट में बताया गया कि शीजान खान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था. इस शख्स से ही तुनिशा ने अपनी जिंदगी के आखिरी 15 मिनट में अली से बात की थी. अली के साथ तुनिशा के दोस्ती की खबर उनकी मां को भी थी.

एक्टर शीजान खान के वकीलों ने सुनवाई में ये खुलासा किया है. वकील के मुताबिक, शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा शर्मा ने डेटिंग ऐप टिंडर जॉइन कर लिया था. यहां उसकी बातचीत एक अली नाम के लड़के से शुरू हुई. अली के साथ तुनिशा डेट पर भी गई थी. अपनी मौत से 15 मिनट पहले तुनिशा ने अली से वीडियो कॉल पर बात की थी. तो शीजान नहीं बल्कि अली, एक्ट्रेस के टच में थे.

शीजान के वकील का कहना ये भी है कि तुनिशा ने अपनी प्रॉब्लम्स के बारे में अपने को-स्टार और दोस्त पार्थ को बताया था. उन्होंने पार्थ को रस्सी भी दिखाई थी. ये इस बात की तरफ इशारा था कि वह सुसाइड करने के बारे में सोच रही हैं. जब शीजान खान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुनिशा के परिवार को कॉन्टैक्ट किया था और उन्हें इस बारे में बताया था. इतना ही नहीं, उन्होंने तुनिशा का ध्यान रखने की बात भी उनके परिवार से कही थी.

सुनवाई के दौरान शीजान के वकील ने ये खुलासा भी किया कि तुनिशा कुछ ऐसी दवाइयों का सेवन कर रही थी, जो खतरनाक हैं. इन दवाइयों को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए.

उर्दू सिखाने के बारे में भी शीजान के वकीलों ने उनकी तरफ से बात की. उन्होंने कहा कि शीजान खान तुनिशा को उर्दू सीखने के लिए फोर्स नहीं कर रहे थे. उन्हें खुद उर्दू भाषा नहीं आती है. वो डायरेक्टर की डिमांड के हिसाब से अपनी लाइन्स याद करते हैं. उनकी बहनों को भी उर्दू नहीं आती है. तुनिशा की हिजाब पहने हुए वायरल हो रही तस्वीर भी सीरियल की है. इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है.