बड़ी लापरवाही: दिल्ली एयरपोर्ट का वीडियो आया सामने, विमान के नीचे कर दी गाड़ी की पार्किंग

राष्ट्रीय

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मंगलवार को एक से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें इंडिगो विमान के नोज एरिया के नीचे गो ग्राउंड में मारुति की गाड़ी पार्क की हुई दिखाई दे रही है। यह विमान दिल्ली से पटना जाने के लिए उड़ान भरने वाला था। इस संबंध में अभी एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। माना जा रहा है कि वीडियो किसी यात्री द्वारा बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।