घोसी के बसपा सांसद अतुल राय को बड़ी राहत, रेप के मामले में MP-MLA कोर्ट से बरी

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय को कोर्ट ने रेप के मामले में बरी कर दिया है. वाराणसी की एमएपी-एमएलए कोर्ट ने रेप के मामले में शनिवार को फैसला सुनाया. कोर्ट ने बसपा सांसद अतुल राय को बरी कर दिया है.

वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने रेप के मामले में आरोपी बसपा सांसद अतुल राय को रेप के तीन साल पुराने मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है. कोर्ट के फैसले की जानकारी जैसे ही बाहर आई, सांसद अतुल राय के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. अतुल राय पर रेप का आरोप साल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय लगा था.

2019 से चल रहा था केस

अतुल राय के खिलाफ रेप का केस साल 2019 से ही चल रहा था. कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने अब अपना फैसला सुना दिया है और बसपा सांसद अतुल राय को कोर्ट ने बरी कर दिया है.