Big Boss OTT 3: एल्विश ने साधा फैजू पर निशाना.. नाम बहुत बन गया है, अब बदनाम करने की बारी है’,

मनोरंजन

बिग बॉस ओटीटी 3, विवादों का सीजन बनता जा रहा है। पहले अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ मारा था। वहीं, अब इसके लेटेस्ट एपिसोड में अदनान शेख और लवकेश कटारिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जो हाथापाई तक पहुंच गया था। अब वीकएंड के वार के लेटेस्ट प्रोमो में लवकेश कटारिया के दोस्त एल्विश यादव और अदनान शेख के दोस्त फैजल शेख के बीच जोरदार बहस छिड़ी है, जिसमें दोनों अपने दोस्तों को बचाते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में, हुई लव कटारिया और अदनान शेख की धक्का मुक्की के बाद उनके दो करीबी दोस्त एल्विश यादव और फैजल शेख मंच पर आ गए हैं। इसका प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
प्रोमो में एल्विश और फैजल एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आए। प्रोमो वीडियो में एल्विश ने फैजल से पूछा कि उनके ग्रुप का नाम ‘007’ रखने के पीछे क्या कारण है। इसका जवाब देते हुए फैजल ने एल्विश को बताया कि ग्रुप का नाम ‘007’ है क्योंकि वह एल्विश और लवकेश को टीम में लेना चाहते हैं। इसके जवाब में एल्विश ने हाथ जोड़कर फैजल को धन्यवाद दिया और कहा, “धन्यवाद भाई, नाम बहुत बन गया है, अब बदनाम करने की बारी है।” इस प्रोमो वीडियो को एक तरफ जहां दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वही, कुछ लोग प्रोमो वीडियो को देख दोनों को ‘छपरी’ का टैग दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि बिग बॉस 17 का स्तर काफी गिर गया है, जो इन दोनों को वीकेंड के वार में बुलाया है। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग लवकेश को विनर बता रहे हैं।