Bigg Boss 16: अब्दू की दीवानी हुईं रश्मिका मंदाना, कही दिल की बात

मनोरंजन

बिग बॉस 16 में सब कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. शुक्रवार को सीजन का पहला ‘वीकेंड का वार’ टेलीकास्ट हुआ. सलमान खान ने एपिसोड की शुरूआत बिग बॉस हाउस में जाकर की. सलमान को घर के अंदर देख कर सभी कंटेस्टेंट हैरान थे. वहीं अब शनिवार एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. इस वीकेंड का वार एपिसोड में रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता पहुंचने वाली हैं. इससे भी बड़ा सरप्राइज ये है कि साउथ एक्ट्रेस शो पर नेशनल क्रश अब्दू रोजिक से अपने दिल की बात कहती दिखेंगी.

रश्मिका ने अब्दू से की दिल की बात
रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता ‘वीकेंड का वार’ पर ‘गुडबाय’ का प्रमोशन करती नजर आयेंगी. शो पर पहले सलमान दोनों ही एक्ट्रेसेज से मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद ‘गुडबाय’ एक्ट्रेसेज को बॉस हाउस के सदस्यों से मिलाया गया. इस दौरान रश्मिका ने अब्दू रोजिक से अपने दिल की बात कही. रश्मिका, अब्दू को देखते ही उनसे कहती हैं कि आप मेरे फेवरेट हैं. हम सब आपसे प्यार करते हैं.

रश्मिका मंदाना की बात सुनने के बाद अब्दू के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है. रश्मिका के प्यार के बदले अब्दू भी उन्हें प्यार देते हैं. अब्दू की क्यूटनेस देखकर नीना गुप्ता भी उन पर फिदा दिखीं. अब्दू कहते हैं कि मैं आप सबको प्यार करता हूं. प्रोमो देख कर साफ पता चल रहा है कि शनिवार का ‘वीकेंड का वार’ खास होगा. रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, सलमान खान और बिग बॉस कंटेस्टेंट की मस्ती आपका दिन मजेदार बनाने वाली है.

पहले भी बिग बॉस में कई इंटरनेशनल सितारे दस्तक दे चुके हैं. पर शायद ही किसी को अब्दू जैसा प्यार मिला होगा. अब्दू रोजिक अपनी क्यूटनेस की वजह से हर तरफ छाये हैं. घर-घर अब्दू की चर्चा हो रही है. बिग बॉस हाउस में मौजूद बहुएं अब्दू पर दिल हारती दिख रही हैं. वहीं अब्दू भी हर किसी को हंसाने की कोशिश में लगे रहते हैं.

फैंस ने लगाई शालीन भनोट की क्लास. अब्दू ने 5 दिन में अपने करोड़ों चाहने वाले बना लिये हैं. इसलिये जब शालीन ने अब्दू से उनकी फैमिली की हाइट पूछी, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी.