Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव ने जीती ट्रॉफी, तोड़ दिया 16 साल का रिकॉर्ड

मनोरंजन

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस का ‘सिस्टम’ हिला दिया है. एल्विश बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर बन गए हैं. पिछले 16 सालों में बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के विनर का ताज अपने नाम किया है. ‘एल्विश की आर्मी’ और उनकी फैमिली खुशी से फूले नहीं समा रही है. हर कोई जश्न में डूबा हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस एल्विश की जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

एल्विश को मिले 25 लाख रुपये

यूट्यूबर एल्विश यादव ने वो कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर पाया. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर घरवालों का सिस्टम हिलाने वाले एल्विश शो के विनर बन गए हैं. एल्विश को जिताने के लिए उनके फैंस ने दीवानगी की हदें पार कर दीं. एल्विश के साथ उनके सभी चाहने वाले सुपर हैप्पी हैं. बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनने पर एल्विश को 25 लाख रुपये और एक शानदार ट्रॉफी भी मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक

अभिषेक मल्हान ने शुरुआत से ही शानदार गेम खेला, लेकिन शो का विनर बनने से वो चूक गए. अभिषेक दूसरे नंबर पर रहे. लेकिन उनकी जर्नी को फैंस हमेशा याद रखेंगे.

टॉप-2 में पहुंचे अभिषेक- एल्विश

बिग बॉस ओटीटी-2 के सबसे दमदार और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए. सलमान खान ने टॉप 2 कंटेस्टेंट्स को ऐलान किया. इसी के साथ मेकर्स ने 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स भी खोली थीं. फैंस को अभिषेक और एल्विश में से अपने फेवरेट स्टार को आखिरी बार वोट करने का मौका मिला.

टॉप 3 में रहीं मनीषा

मनीषा रानी का बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनने का सपना टूट गया. मनीषा ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गईं. लेकिन वो खुश हैं कि उन्होंने सभी घरवालों को पीछे छोड़कर टॉप-3 में अपनी जगह बनाई.