बिग बॉस 17 में लगातार बड़े ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीत हफ्ते हुए डबल एविक्शन के बाद मीड वीक एविक्शन में अब अनुराग डोभाल को भी शो से निकाला जा चुका है। शो से बेघर होने के बाद अनुराग डोभाल ने अब शो के मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने एविक्शन को अनफेयर बताया है।
एविक्शन के बाद अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया ने सोशल मीडिया पर अपने एविक्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, अनफेयर गंदे गेम से निकाला है। हिस्ट्री लिख दी भाई ने, बिग बॉस को खुद निकालना पड़ा है।
वहीं दूसरी पोस्ट में लिखा गया है, ब्रोसेना को बाबू भैया पर गर्व है। जब वोटिंग से नहीं हरा पाए तो गंदे गेम खेले गए। इतिहास लिखा है। बिग बॉस वर्सेस UK07 राइडर। अकेला बंदा जो नहीं डरा और इज्जत लेकर आया। डर से बाहर निकाला वरना ट्रॉफी इधर ही थी।