Bigg Boss 17 : सलमान ने मुनव्वर फारुकी-आयशा खान को फटकारा… आयशा का रो-रोकर बुरा हाल, अस्पताल में भर्ती कराया गया

मनोरंजन

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि ‘भाईजान’ मुनव्वर फारुकी और आयशा खान की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है। अब आयशा को लेकर खबर सामने आ रही है कि लताड़ के बाद एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में ले जाना पड़ा।

‘बिग बॉस 17’ के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सलमान खान, मुनव्वर फारुकी और आयशा खान की क्लास लगा रहे हैं। इसमें उन्हें पहले आयशा से बात करते हुए देखा जा सकता है। वो कहते हैं, ‘तो आयशा आपका मकसद क्या है? इस शो में आने का।’ इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं, ‘माफी चाहिए थी मुझे।’ इसके बाद फिर से ‘भाईजान’ कहते हैं, ‘माफी नेशनल टेलीविजन पर चाहिए थी।’

इसके बाद नंबर आता है मुनव्वर फारुकी का। सलमान खान स्टैंड अप कॉमेडियन से कहते हैं, ‘स्टैंड अप कॉमेडी में क्या-क्या बोल जाते हो और यहां पर बोला नहीं जा रहा है। आपको आपकी एक्स गर्लफ्रेंड चाहिए और आप उनके साथ चिड़िया उड़ खेल रहे हैं। वो चिड़िया तो उड़ जाएगी। ये क्या गेम्स चल रहे हैं यार?’ सलमान से फटकार मिलने के बाद आयशा खान को बुरी तरह से जोर-जोर से रोते हुए देखा जा सकता है। वो कोने में अकेले बैठकर फूट-फूटकर रोती हैं। वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

आयशा खान को लेकर कहा जा रहा है कि इसके बाद एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो रोते-रोते अचानक से बेहोश हो गई थीं। हालांकि, अब उनकी हेल्थ से जुड़े अपडेट को लेकर कहा जा रहा है कि अब उनकी तबीयत ठीक है और उन्हें वापस से घर के अंदर भेज दिया गया है।