नालंदा बड़ी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को एक स्कूल की दीवार गिरने से इसके अंदर कई लोग दब गए. मलबे के अंदर कितने लोग दबे हो सकते हैं, अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल दो घायलों को बाहर निकाला गया है. यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल की है.
बताया जा रहा कि अचानक स्कूल की दीवार ढह जाने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से दो घायलों को JCB से मलबे के अंदर से निकाला गया. उसके बाद दोनों को इलाज के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहां दोनों का इलाज जारी है.
स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी दौरान रात में बारिश होने की वजह से पुराना बाउंड्री वॉल अचानक भरभरा कर गिर गया. इससे कई लोगों के दबे होने का अनुमान है. वैसे मलबे से बाहर निकाले गए लोगों में एक की पहचान सैलून दुकानदार वीरेंद्र ठाकुर और दूसरे की मछली व्यवसाय मो. शहाबुद्दीन के तौर पर हुई है. दोनों घायलों की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. वहीं एक और व्यक्ति हादसे में घायल हुआ है. उसे मामूली चोटें आई है. वह घटना के वक्त किसी तरह बचकर निकल भागा.घटना की जानकारी मिलते ही SDM अभिषेक पलासिया, BDO अंजन दत्ता सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और पहले स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भेजा.
टीम मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में इस घटना के प्रति रोष देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है. अभी और लोगों के दबे होने की सूचना मिल रही है. जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.