बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर निर्माणाधीन चार लेन पुल का एक हिस्सा तीसरी बार गंगा नदी में गिर गया. इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है. यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. पुल गिरने की वजह बाढ़ के चलते पिलर के डूबने को बताया जा रहा है पुल हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है. क्योंकि इस वक्त बाढ़ के चलते पुल निर्माण का कार्य रोका गया था. बताया जाता है कि सुल्तानगंज से अगुवानी घाट तक पिलर 9 और 10 के बीच का हिस्सा गंगा नदी में डूब गया है. इसके चलते पिलर कमजोर हो गया था और एक हिस्सा पुल में गिर गया.
पुल निर्माण का कार्य बाढ़ के चलते रुका हुआ है. वहीं, एक हिस्सा गिरा हुआ है. जबकि शुक्रवार को भी पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया और पानी में समा गया.
बिहार: भागलपुर के सुल्तानगंज में बन रहे फोर लेन पुल का एक हिस्सा गंगा नदी में गिरा. इससे पहले भी तीन बार इस पुल का स्ट्रक्चर गिरा है. इस पुल की लागत 1716 करोड़ रुपए है… #Bihar #bridgecollapse #bridgecollapseinbihar #bhagalpur pic.twitter.com/HnEllcX2v0
— News Muni (@newswalemuni) August 17, 2024