Bihar Crime: स्कूल से लौट रहे 10 साल के बच्चे का अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

राष्ट्रीय

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े तीसरी क्लास के छात्र को किडनैप किए जाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच सड़क 10 साल के छात्र को अगवा कर लिया. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता से अबतक फिरौती की कोई रकम भी नहीं मांगी गई है.

पीड़ित परिवार से शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसएसपी राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक बाइक सवार दो बदमाश उस छात्र को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बच्चे के किडनैप के बाद परिवार में दहशत का माहौल है, उन्हें किसी अनहोनी का डर सता रहा है. बच्चे किडनैप हुए 20 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है.

परिवार से अबतक नहीं मांगी गई फिरौती की रकम

बच्चे के पिता पप्पू कुमार ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद उनका बेटा घर के पास बस से उतरा ही था कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. मूल रूप से वो पूर्वी चंपारण जिले के पप्पू सगहरी गांव के रहने वाले हैं. वो अपने परिवार के साथ अहियापुर थाने भीखनपुर पंचायत में रसूलपुर गांव के बसंत होटल के नजदीक रहते हैं.